Jyeshtha Chaturthi 2025: पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 16 मई शुक्रवार को सुबह 04:03 बजे शुरू होकर अगले दिन 17 मई शनिवार को सुबह 05:13 बजे समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत 16 मई को रखा जाएगा. वहीं ज्येष्ठ महीने की संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय का समय रात 10:39 बजे है
#jyeshthachaturthi2025 #sankastichaturthi #sankasti
#sankastichaturthipujamuhurat #sankastichaturthichandrodaysamay #sankastivideo #jyeshthachaturthinews #jyeshthachaturthivideo